टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

एक और स्टिंग: 25-25 लाख में हरीश रावत ने खरीदे विधायक!

500x500x2855-harish-rawat01.jpg.pagespeed.ic.ze3T4oXMvBनैनीताल। उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक और स्टिंग सामने आया है। आरोप है कि हरीश रावत ने 25-25 लाख रुपए में विधायक खरीदे है। कांग्रेस के बागी विधायक और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने समाचार प्लस चैनल के साथ मिलकर कांग्रेस के द्वाराहाट से विधायक मदन सिंह बिष्ट का स्टिंग किया है। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चैनल ने हरीश रावत का स्टिंग जारी किया है। इस स्टिंग में कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट बता रहे हैं कि कैसे हरीश रावत के साथ जोड़े रखने के लिए कांग्रेस और सहयोगी विधायकों को खर्चा पानी के नाम पर 25-25 लाख रुपये की रिश्वत दी गई। इस स्टिंग में विधायकों को 25-25 लाख में खरीदने की बात सामने आई है। स्टिंग में हरीश रावत विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रहे थे। समाचार प्लस की ओर से यह हरीश रावत का स्टिंग किया गया है। इस स्टिंग में कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। विधायक मदन के मुताबिक पैसे 17-18 तारीख को दिये गये। 17-18 मार्च महीने की तारीख हो सकती है क्योंकि उसी वक्त सरकार का विवाद चल रहा था। इस स्टिंग में विधायक मदन सिंह करीब 12 बागी विधायकों को 25-25 लाख रूपये देने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले भी हरीश रावत का एक स्टिंग जारी किया गया था। ये स्टिंग उन्हीं की पार्टी के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने जारी किया था। वीडियो में साफतौर पर हरीश रावत को देखा जा सकता था। इस स्टिंग के जरिए हरक सिंह ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधायकों को धमकाया भी है। ऐसे में सुरक्षा की मांग भी की गई थी। स्टिंग के जरिए बागी विधायक ने कहा था कि इसमें पैसों के लेन-देन की बात चल रही है। हरक सिंह के अनुसार कई विधायकों को धमकी भरे फोन भी आए थे।

Related Articles

Back to top button