अन्तर्राष्ट्रीय

एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी, ‘डेथ सेंटर’

ब्राजील की एक जेल में ड्रग माफियाओं के दो गैंग आपस में भिड़ गए जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई। ख़बरों के मुताबिक मारे गए लोगों में जेल के अफसर भी मौजूद हैं। अमाजोनेस राज्य के मनाउस में मौजूद ये जेल भी ब्राजील की दूसरी जेलों की तरह ओवरलोडेड बताई जा रही है। गौरतलब है कि कई ह्यूमन राइट्स ग्रुप ब्राजील की जेलों की हालत पर पहले भी चिंता ज़ाहिर करते रहे हैं।

 jail11483423176_big

टडमोर जेल, सीरिया

सीरिया की ये जेल ‘डेथ वारंट’ के नाम से जानी जाती है। बता दें कि इस जेल में कैदियों की मृत्यु दर सीरिया में सबसे ज्यादा है। यहां कैदियों को भीषण यातनाओं से गुजरना पड़ता है। कैदियों की पिटाई और खाना न देना यहां आम बात है। सबसे ज्यादा दिक्कत यहां के लोकल गैंग की मौजूदगी से होती है। साल 1980 में सीरिया के राष्ट्रपति हफेज़ अल असद के आदेश पर लगभग 2400 कैदियों को मार दिया गया था।

Related Articles

Back to top button