व्यापार

एक बार फिर लौटी बाजार में तेजी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
images (1)मुंबईः देश के आर्थिक विकास में चालू वित्त वर्ष में तेजी आने की उम्मीद और भारी मुनाफावसूली की वजह से हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार पिछले दो दिनों की भारी गिरावट से उबरकर तेजी पर बंद हुए। चीन की विनिर्माण गतिविधि के सितंबर में साढ़े 6 साल के निचले स्तर 47 पर आने से एशियाई बाजारों में मचे कोहराम से कमजोर शुरूआत के बावजूद नीचे भाव पर मजबूत लिवाली और यूरोपीय बाजारों में लौटी तेजी के सहारे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 171.15 अंक अर्थात 0.67 प्रतिशत उछलकर 25822.99 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 33.95 अंक यानि 0.43 प्रतिशत की बढ़त लेकर 7845.95 अंक पर रहा। सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के उस बयान ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया जिसमें उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक देश का सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) दर 8.1 से 8.5 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। हालांकि गुरूवार को होने वाले मासिक वायदा सौदा निपटान से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। इस दौरान बीएसई के टेक और पावर समूह की 0.31 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर लिवाली के बल पर शेष 11 समूहों में तेजी रही। ऑटो, धातु, आईटी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, पीएसयू, हैल्थकेयर, तेल एवं गैस, रियल्टी, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह के शेयर 0.02 प्रतिशत से 1.70 प्रतिशत तक चढ़े। बीएसई में कुल 2778 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1531 में तेजी और 1141 में गिरावट रही जबकि 106 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कुल 1399 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 761 फायदे में और 569 नुकसान में रहे जबकि 69 में स्थिरता दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button