व्यापार

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 84-निफ्टी 36 अंक बढ़कर खुला

एश‍ियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बूते इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत बाजार ने बढ़त के साथ की है. सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है. बाजार में तेजी, सेंसेक्स 84-निफ्टी 36 अंक बढ़कर खुला

सोमवार को सेंसेक्स 84 अंक बढ़कर 34,226 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने 36 अंक की बढ़ोतरी के साथ 10,527 के स्तर पर शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में फार्मा  और आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके साथ ही पीएसयू बैंकों के इंडेक्स में भी तेजी नजर आ रही है.

फिलहाल (9.35AM) पर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है. सेंसेक्स 169.71 की बढ़त के साथ 34,311.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 52.05 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,543.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों की बात करें, तो इनमें तेजी आने का नाम नहीं ले रही है. 11300 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद से लेकर अब तक बैंकों के शेयरों में लगातार सुस्ती बनी हुई है. पीएनबी के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.20 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

 पिछले कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन सुस्त शुरुआत करने के बाद बाजार के बंद होने तक गिरावट पर ब्रेक लग गया. शुक्रवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बेहतर खरीदारी से बाजार मजबूत हुआ है.

शुक्रवार को सेंसेक्स 323 अंक बढ़कर 34,142 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने 108 अंकों की उछाल मारी और यह 10,491 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा तेजी मेटल और फार्मा इंडेक्स में दर्ज की गई.

Related Articles

Back to top button