राष्ट्रीय

एटीएम से निकलेगी रेल टिकट 

नई दिल्ली। अब रेल टिकट लेने के लिए आपको स्टेशनों में लाइन में नहीं खड़ा होना होगा। भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। बैंक एटीएम के माध्यम से रेल टिकट यात्रियों को मिल सकें। रेलवे ने 2016 में इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ में एक पायलट प्रॉजेक्ट शुरू किया था जिसके नतीजे अब आने शुरू हो गये हैं। रेलवे बोर्ड और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के अनुसार सेंटर फॉर रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने सॉफ्टवेयर तैयार करना शुरू कर दिया है. एटीएम के माध्यम से जनरल टिकट हासिल किए जा सकेंगे. इसके लिए सबसे पहले एसबीआई के एटीएम इस सॉफ्टवेयर के जरिए अपग्रेड किए जाएंगे ताकि उनमें से नोटों की ही तरह टिकट भी निकल सकें। रेलवे की कोशिश है कि यह सुविधा लोगों को जल्द से जल्द मिले इसके लिए जल्द ही कुछ प्रमुख एटीएम के साथ ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग (एटीवी) मशीन लगाने पर विचार किया जा रहा है. विगत दिनों झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर स्टेट बैंक ने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाई है । यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट प्रिंट होकर के बाहर निकल आएगा.

Related Articles

Back to top button