राज्यराष्ट्रीय

एड्स आंकड़ों को ज़ीरो करने की आवश्यकता : पार्सेकर

Laxmikant-Parsekarपणजी। गोवा में एचआईवी एड्स के 349 नये मामले सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने कहा है कि इन आंकड़ों को जीरो पर लाने की आवश्यकता है। गोवा एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से आयोजित एकदिवसीय कार्यक्रम में बोलते हुये पार्सेकर ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में इस जीवनघातक वायरस के मामलों को रोकने की कड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिये स्थानीय प्रशासन को भी जागरूक रहने की जरूरत है। पार्सेकर ने बताया कि गोवा सरकार ने राज्य से कुष्ठ और पोलियो को खत्म करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने इस मौके पर लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करने और इससे बचने के उपायों को बताने के लिये सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन आगामी तीन दिनों के भीतर पूरे राज्य का दौरा करेगी। एजेंसी

Related Articles

Back to top button