राष्ट्रीय

एनएसजी पर भारत से बातचीत को तैयार चीन, लेकिन मसूद अजहर पर अड़ा

india-chinaनई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे से पहले चीन ने आतंकी अजहर मसूद को लेकर फिर पुराना रुख दोहराया है। चीन ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगवाने की भारत की मुहिम पर चीन ने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने के नाम पर किसी को ‘राजनीतिक फायदा’ नहीं उठाना चाहिए। चीन ने कहा कि वह एनएसजी में भारत के प्रवेश को लेकर बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन अजहर पर पाबंदी के नाम पर किसी को राजनीतिक फायदा उठाने का विरोध करता है। इसी हफ्ते शी के भारत दौरे से पहले चीन ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान अपना ये रुख सामने रखा। एनएसजी पर भारत से बातचीत को तैयार चीन, लेकिन मसूद अजहर पर अड़ा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे से पहले चीन ने आतंकी मसूद अजहर को लेकर अहम बयान दिया है। चीन के उप विदेश मंत्री ली बाओदोंग ने शी के इस हफ्ते होने वाले भारत दौरे के बारे में मीडिया को जानकारी देने के दौरान यह बात कही। उन्होंने 48 सदस्यीय एनएसजी में नए सदस्यों को शामिल करने पर सर्वसम्मति बनाए जाने की जरूरत पर बल दिया। यह पूछे जाने पर कि ब्रिक्स सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी की मुलाकात के दौरान एनएसजी में भारत को शामिल करने के मुद्दे पर क्या कोई प्रगति हो सकती है, इस पर ली ने कहा कि नियमानुसार एनएनजी में नए सदस्यों को शामिल करने के लिए सर्वसम्मति बनाए जाने की जरूरत होती है।

Related Articles

Back to top button