राज्य

एबीवीपी ने दी आंदोलन की चेतावनी

avvpधर्मशाला: एचपीयू रीजनल सैंटर खनियारा धर्मशाला में बुधवार को छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग को लेकर एबीवीपी ने रीजनल सैंटर के निदेशक कुलवंत सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के इकाई सचिव अभिमन्यु ग्रोवर ने कहा कि रीजनल सैंटर में छात्रों को काफी लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।छात्रों की विभिन्न मांगों में फीस वृद्धि को वापस लेना, जियोलॉजी विभाग में लैब की व्यवस्था करना, कैंपस के मुख्य गेट के बाहर नाली बनाना, ग्राऊंड फ्लोर में कूड़ेदान की व्यवस्था करना, कक्षाओं में खराब पड़े पंखों को ठीक करना और बिजली की सुचारू व्यवस्था करना, गल्र्ज कॉमन रूम की व्यवस्था करना, कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था करना, एमबीए व एलएलबी के लिए प्रोजैक्टर की व्यवस्था करना, तीसरी व चौथी मंजिल में कूलरों की व्यवस्था करना, रीजनल सैंटर में जल्द एटीएम की व्यवस्था करना, कैंपस परिसर में तथा गैलरी में छात्रों के बैठने के लिए बैंचों की व्यवस्था करना, विभागों के नाम के बोर्ड लगवाना, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करना, लैक्चर स्टैंड की व्यवस्था करना व टीटी रूम में पर्दे लगाना आदि शामिल हैं।इकाई सचिव ने कहा कि छात्रहित में यदि रीजनल सैंटर प्रशासन द्वारा इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो एबीवीपी प्रशासन के विरुद्ध उग्र रूप से आंदोलन करेगी जिसका दायित्व रीजनल सैंटर प्रशासन का होगा। इस अवसर पर एबीवीपी के जिला संयोजक चंदन आनंद, इकाई उपाध्यक्ष पंकज, सह सचिव नीतीश, नवीन शर्मा, छात्रा प्रमुख सरिता ठाकुर, ऊषा व आयूष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button