अन्तर्राष्ट्रीय

एमएच17 दुर्घटना में नया मोड़, ब्लैक बॉक्स पाए जाने से इनकार

black boxकीव/मास्को/दोनेत्स्क/कुआलालंपुर। मलेशिया के यात्री विमान एमएच17 दुर्घटना में शनिवार को उस समय नया मोड़ आ गया जब यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र के एक रूस समर्थक विद्रोही नेता अलेक्सांद्र बोरोदाई ने विमान का ब्लैक बॉक्स पाए जाने से इनकार कर दिया। विमान गुरुवार को पूर्वी यूके्रन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रूस एवं जर्मनी के नेताओं ने दुर्घटना की अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) द्वारा संपूर्ण एवं निष्पक्ष जांच कराने पर सहमति जताई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक स्वयंभू दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के प्रधानमंत्री बोरोदोई ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जहां यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा है उस जगह को उन्होंने छुआ तक नहीं है लेकिन वे शवों को निकालने का अधिकार रखते हैं क्योंकि ताप में शव सड़ सकते हैं। उन्होंने कहा ‘‘हम रूसी संघ से इस समस्या में मदद और अपना विशेषज्ञ भेजने की गुजारिश करते हैं।’’ मलेशिया एअरलाइंस का विमान एमएच17 बोईंग 777 विमान था जिसे यूक्रेन के पूर्वी हिस्से दोनेत्सक में मार गिराया गया। उस समय विमान एम्सटर्डम से कुआलालंपुर की उड़ान पर था और विमान में चालक दल के 15 सदस्यों सहित 298 लोग सवार थे। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक विमान पर प्रक्षेपास्त्र दागा गया। कीव सरकार को समर्थन दे रहे अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा ‘‘रूस रूस समर्थक अलगाववादी और यूक्रेन तुरंत ही संघर्ष विराम करें ताकि अंतर्राष्ट्रीय जांच हो सके।’’ शनिवार को सवेरे कीव ने विद्रोहियों पर सबूत को नष्ट करने का आरोप लगाया और इसे अंतर्राष्ट्रीय अपराध बताया। यूक्रेन की सरकार ने एक बयान में कहा है कि विद्रोही 38 शवों को दोनेत्स्क शवगृह में ले गए हैं। मास्को में क्रेमलिन प्रेस सर्विस के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दोनों ने दुर्घटना के हर पहलू की गहरी और निष्पक्ष जांच की जरूरत के महत्व पर जोर दिया। बयान में कहा गया है कि जांच आईसीएओ और सभी संबंधित पक्षों के शामिल करते हुए की जानी चाहिए। मर्केल ने रूस की जांच में सहायता करने के लिए प्रतिनिधि भेजने की इच्छा को सकारात्मक रूप से लिया।

Related Articles

Back to top button