राष्ट्रीय

एयर इंडिया के प्लेन में फिर गड़बड़ी, मनमोहन सिंह थे सवार!

air indiaनई दिल्ली: बोइंग के ड्रीमलाइनर की गड़बडिय़ों से अब देश के वीवीआईपीज भी रूबरू होने लगे है। इसका हालिया उदाहरण पिछले दिनों देखने को मिला, जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एयर इंडिया के बोइंग-787 से अमृतसर से दिल्ली आए। इस प्लेन के सभी पहिए पूरी उड़ान के दौरान बाहर ही निकले रहे। अमृतसर से दिल्ली की फ्लाइट 45 मिनट की है। 12 जुलाई को एयर इंडिया के नए ड्रीमलाइनर के लैंडिग गियर के साथ यह समस्या आई थी। पिछले हफ्ते ही एयर इंडिया के बेड़े में शामिल हुए इस नए प्लेन के पायलट ने टेक ऑफ के बाद गड़बड़ी महसूस की। उन्होंने पाया कि प्लेन के पहिए अंदर नहीं जा रहे हैं। आमतौर पर टेक ऑफ के बाद ये पहिए फोल्ड होकर अंदर चले जाते हैं और लैंडिंग के वक्त ही इन्हें बाहर निकाला जाता है। सीनियर पायलट्स के मुताबिक लैंडिंग गियर बाहर होने पर इस तरह के एयरक्रॉफ्ट को 20 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर नहीं उड़ाया जा सकता। ऐसा करने पर कैबिन प्रेशर और टेंपरेचर सही से मैंटेन नहीं किया जा सकता और फ्लाइट में बैठे यात्रियों को असुविधा होने लगती है।

Related Articles

Back to top button