फीचर्डराष्ट्रीय

एयर इंडिया ने दोबारा निरस्त किया शिवसेना सांसद गायकवाड़ का टिकट

मुंबई(एजेंसी)। विमान यात्रा के दौरान एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ का विमान टिकट एक बार विमानन कंपनी द्वारा फिर रद्द कर दिया है। गायकवाड़ ने मुंबई से दिल्ली का टिकट बुक कराया था, लेकिन एयर इंडिया ने गायकवाड़ का टिकट निरस्त कर दिया है।

एयर इंडिया ने दोबारा निरस्त किया शिवसेना सांसद गायकवाड़ का टिकट

इससे पहले भी एयर इंडिया ने शुक्रवार को गायकवाड़ का पुणे लौटने वाला टिकट रद कर दिया था। एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट की घटना के बाद कई अन्य एयरलाइन कंपनियों ने भी गायकवाड़ पर उड़ान को लेकर पाबंदी लगा दी है। जिन विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानों से गायकवाड़ के यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया था, उनमें इंडिगो, जेट एयरवेज, स्पाइस जेट तथा गो एयर शामिल हैं। आपको बता दें कि एयर इंडिया कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में गायकवाड़ के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैं। गायकवाड़ के खिलाफ आईपीसी 308 और 355 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा एयर इंडिया समेत 6 एयरलाइन्स ने गायकवाड़ पर बैन लगा दिया है।

Related Articles

Back to top button