उत्तर प्रदेशलखनऊ

एलएमए ने यूपी में व्यवसाय की सरलता विषय पर शोध अध्ययन मुख्य सचिव को सौंपा

IIM_Lucknow_Logo.svgलखनऊ। लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन (एलएमए) ने मुख्य सचिव आलोक रंजन को उत्तर प्रदेश में व्यवसाय करने की सरलता विषय पर एक साक्ष्य आधारित शोध अध्ययन प्रस्तुत किया। दरअसल सूबे में उद्योग स्थापित करने और उसके संचालन के लिये अनुकूल माहौल के स्वतंत्र संरचनात्मक मूल्यांकन एवं निवेश प्रोत्साहन के मकसद से राज्य सरकार ने लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन को यह कार्य सौंपा था। आई.आई.एम. लखनऊ के प्रो. देबाशीष चटर्जी और प्रो. जाबिर अली, जयपुरिया इंसटीट््यूट ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अशरफ रिजवी के अलावा जे.आई.एम.एल. की प्रो. कविता पाठक, डॉ. हेमेन्द्रगुप्ता व डॉ. मनीष यादव ने इस अध्ययन में योगदान दिया। इसके अन्तर्गत पूरे राज्य में विभिन्न औद्योगिक क्लस्टरों का अध्ययन किया गया जिसमें कानुपर (लेदर), फिरोजाबाद (काँच व चूड़ीकाकाम), वाराणसी (हैण्डलूम), भदोही (कालीन), मुरादाबाद (हस्तशिल्प व ब्रासवेयर), बरेली (फर्नीचर), नोएडा (आईटी व सॉ टवेयर), लखनऊ (पर्यटन, चिकनकारी, औद्योगिक क्षेत्र), अलीगढ़ (ताले, हार्डवेयर), गाजियाबाद (एपेरल पार्क, ट्रोनिका सिटी), आगरा (जूता उद्योग) एवंआजमगढ़, मऊ (टेक्सटाइल) आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button