स्पोर्ट्स

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान आमने सामने, जरुर जानें ये 20 FACTS

एशिया कप का 14वां संस्करण शुरू होने में महज दो दिन रह गए हैं. 15 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई और अबु धाबी में खेले जाएंगे. भारत अपना पहला मैच 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ खेलेगा, जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानसे उसका मुकाबला 19 सितंबर को होगा. नजर डालते हैं टूर्नामेंट से जुड़े 20 फैक्ट्स पर-

1.पहला एशिया कप टूर्नामेंट 1984 में आयोजित किया गया. यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान ने भाग लिया था.

2. अब तक 13 बार एशिया कप टूर्नामेंट हो चुके हैं. भारत ने सर्वाधिक 6 खिताब जीते हैं. श्रीलंकाई टीम 5 बार चैंपियन रही, जबकि पाकिस्तान ने दो बार यह टूर्नामेंट जीता है.

3. बांग्लादेश ने सबसे ज्यादा 5 बार एशिया कप की मेजबानी की है.

4. 2014 तक यह टूर्नामेंट 50 ओवरों का रहा. 2015 में यह निर्णय लिया गया कि हर आयोजनों में इस टूर्नामेंट का प्रारूप ( वनडे और टी-20) बदलता रहेगा.

5. 2016 में पहली बार यह टूर्नामेंट टी -20 प्रारूप में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने फाइनल में मेजबान बांग्लादेश को मात दी थी.

6. श्रीलंका टूर्नामेंट के सभी 13 संस्करणों में खेलने वाली एकमात्र टीम है. भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 12-12 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है.

7. सनथ जयसूर्या 25 मैचों (वनडे) में 1220 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

8. मुथैया मुरलीधरन ने 24 मैचों में 30 विकेट (वनडे) झटके हैं, जो टूर्नामेंट में सर्वाधिक है.

9. जयसूर्या एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी रखते हैं. उन्होंने 2008 में 378 रन बनाए थे.

10. अजंथा मेंडिस ने 2008 में 17 विकेट चटकाए, जो एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

11. 2012 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ का 183 रन बनाए थे, जो टूर्नामेंट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.

12. सनथ जयसूर्या ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 6 शतक (वनडे) जमाए हैं.

13. 2012 में भारत के खिलाफ मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने पहले विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी थी, जो टूर्नामेंट में किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की भागीदारी का रिकॉर्ड हैं.

14. 2008 में अजंथा मेंडिस ने भारत के खिलाफ 6/13 विकेट निकाले थे, जो एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है.

15. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट 3 बार (वनडे) झटके हैं.

16. विकेटकीपर कुमार संगकारा ने सर्वाधिक 36 शिकार (वनडे) किए हैं. (27 कैच, 9 स्टंपिंग)

17. एशिया कप में फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच महेला जयवर्धने (15 वनडे) ने लपके हैं.

18. 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने 385/7 रन बनाए, जो एशिया कप में सबसे ज्यादा टीम स्कोर है.

19. 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के टीम 87 रनों पर सिमट गई थी, जो टूर्नामेंट का सबसे कम स्कोर है.

20. महेला जयवर्धने (2000-2014) ने एशिया कप में 28 मैच खेले हैं, जो टूर्नामेंट में सर्वाधिक है. सनथ जयसूर्या 25 मैच खेलकर दूसरे स्थान पर हैं.

Related Articles

Back to top button