स्पोर्ट्स

एशिया से बाहर सर्वाधिक शतक मारने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज

एशिया महाद्वीप में क्रिकेट शायद सबसे लोकप्रिय खेल है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली चार प्रमुख टीमें (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश) दक्षिण एशिया की हैं। इन चारों देशों में खेल प्रेमियों में क्रिकेट को लेकर जूनून की हद तक लगाव है। लेकिन इन टीमों के धाकड़ बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा तब होती है जब उन्हें दक्षिण एशिया से बाहर खेलना होता है। भारतीय आबोहवा और पिच पर बड़े-बड़े स्कोर खड़े करने वाले कई बल्लेबाज विदेशी दौरों में टांय-टांय फिस्स हो जाते हैं। विदेशी सरजमीं पर स्कोर करना भारतीय बल्लेबाजों की गुणवत्ता का अहम पैमाना रहा है। आइए देखते हैं एशिया से बाहर शतक मारने के मामले में शीर्ष पांच भारतीय बल्लेबाज कौन हैं।

एशिया से बाहर सर्वाधिक शतक मारने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज1- सौरव गांगुली (12) – भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 1992 में अपना वनडे डेब्यू किया और 2007 में रिटायर हुए। अपने 15 साल के करियर में गांगुली ने 311 मैच खेले। उन्होंने 41.02 के औसत से कुल 11363 रन बनाए। अपने वनडे करियर में गांगुली ने 22 शतक और 72 अर्ध-शतक बनाए। वनडे में उनका अधिकतम स्कोर 183 रन रहा।

2- सचिन तेंदुलकर (11) – सचिन तेंदुलकर ने वनडे डेब्यू 1989 में किया था। 2012 में संन्यास लेने वाले सचिन ने 463 मैचों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए। सचिन ने इस दौरान 49 शतक और 96 अर्ध-शतक बनाए। वनडे में सचिन का अधिकतम स्कोर नाबाद 200 रन रहा। वनडे मैचों में सर्वाधिक शतक बनाने का नाम सचिन के नाम है।

3- विराट कोहली (9) – विराट कोहली ने साल 2008 में वनडे डेब्यू किया। कोहली ने अब तक 188 वनडे मैच खेले हैं। 53.94 के औसत से अब तक वो 8146 रन बना चुके हैं। इस समय भारतीय टीम के कप्तान कोहली 27 शतक और 43 अर्ध-शतक बना चुके हैं। शतक बनाने के मामले में वो केवल तेंदुलकर, रिकी पोटिंग (30) और सनथ जयसूर्या (28) से पीछे हैं। अभी तक उनका अधिकतम वनडे स्कोर 183 है। इन आंकड़ों से जाहिर है कि विराट कोहली जिस तेजी से शतक बना रहे हैं गांगुली औ तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे बड़े दावेदार हैं।

4- शिखर धवन (7) – खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2010 में डेब्यू किया। वो अब तक 85 मैचों में 10 शतक और 21 अर्ध-शतक लगा चुके हैं। धवन ने अपने अब तक के वनडे क्रिकेट करियर में 44.25 के औसत से कुल 3585 रन बनाए हैं। वनडे में उनका अधिकतम स्कोर 137 रन रहा है।

5- रोहित शर्मा (7) – रोहित शर्मा  ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अपने अब तक के क्रिकेट करियर में कुल 158 वनडे मैचों में 11 शतक और 31 अर्ध-शतक बना चुके हैं। वनडे में उनका अधिकतम स्कोर 264 रन है, जो वनडे क्रिकेट का दुनिया का सर्वाधिक स्कोर है। रोहित ने अब तक 42.46 के औसत से कुल 5435 रन बनाए हैं।

 

Related Articles

Back to top button