उत्तर प्रदेश

एसपी ने परखी यूपी 100 की गुणवत्ता

महोबा: खाकी के साथ ही यूपी 100 को और सक्रिय व सख्त बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी सक्रियता दिखा रहे है और पीआरवी कर्मियों को निर्देश दिये जा रहे है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी यूपी 100 योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। लेकिन इसे और सक्रिय करने के लिए पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी पूरी तरह तत्पर है और समय-समय पर इन वाहनों में तैनात पीआरवी कर्मियों को उनके द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे है। बता दें कि योजना के तहत जिले को कुल 21 वाहनों की सौगात मिली है।

पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने यूपी 100 की गुणवत्ता परखी और जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसपी ने सभी वाहनों में तैनात पीआरवी कर्मियों से उनकी समस्याओं को पूछा और जल्द ही उनके निराकरण का भरोसा दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीआरवी कर्मी अपने रेस्पांस टाइम को और अच्छा करें। कहा कि सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर रवाना हो और अपना काम करें। एसपी ने आवाहन किया कि सभी कर्मी अपने काम को निष्ठा और लगन के साथ करें। जो भी समस्याएं आती है उन्हें अवगत कराया जाए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षण बाबूलाल यादव, परिवहन शाखा प्रभारी ललित नारायण द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पीआरवी कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button