स्पोर्ट्स

ओलंपिक टिकट, भारत के आठ पहलवानों ने किया क्वालीफाई

rio_146300148393_650x425_051216025038पहलवान रविंदर खत्री और बबिता कुमारी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के डोप परीक्षण में विफल रहने के बाद आगामी रियोओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. ओलंपिक में अब भारत के आठ पहलवान हिस्सा लेंगे.

खत्री को ग्रीको रोमन 85 किग्रा वर्ग में ओलंपिक में जगह मिली क्योंकि एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में किर्गिस्तान के केनजीव झानारबेक को डोप परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया. एशियाई क्वालीफायर के महिला वर्ग के 53 किग्रा में मंगोलिया की सुमिया एरदेनेचिमेग के पॉजिटिव पाए जाने पर बबिता को इस वर्ग में ओलंपिक में जगह मिली. पिछले हफ्ते विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने दूसरे विश्व ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए क्रमश: 48 किग्रा और 58 किग्रा वर्ग में क्वालीफाई किया था.

Related Articles

Back to top button