राजनीति

ओवैसी ने पुराने बयान को लेकर कोविंद पर बोला धावा

हैदराबाद : जैसे जैसे राष्ट्रपति का चुनाव नजदीक आता जा रहा है,राजनीतिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है. राजग के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद का संपर्क का सिलसिला जारी है. इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राम नाथ कोविंद के मुसलमानों को लेकरसात साल पुराने एक बयान की कड़ी आलोचना की है.

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद की एक जनसभा में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के उम्मीदवार ने 2010 में एक बयान दिया था कि मुसलमान और ईसाई इस राष्ट्र के लिए एलियन हैं. इसका मतलब है कि हमारा यहां कोई लेना देना नहीं है. सात साल पुराने उस बयान का उल्लेख करने को लेकर सवाल उठाने पर भी सवाल उठ रहे हैं.

बता दें कि इस सभा में सांसद ओवैसी ने कोविंद को समर्थन देने की घोषणा करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उनके गठबंधन सहयोगी एवं राजद नेता लालू प्रसाद पर भी निशाना साधा और दोंनों को ड्रामेबाज तक बता दिया. पता ही है कि ओवैसी अपने विवादस्पद बयानों के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं.

Related Articles

Back to top button