राष्ट्रीय

कंपनियों को ऑनलाइन पैन कार्ड जारी करने की योजना

pan cardनई दिल्ली। सरकार देश का निवेश माहौल सुधारने और कारोबार करना आसान बनाने के विभिन्न उपायों के तहत कंपनियों को ऑनलाइन पैन कार्ड जारी करने की दिशा में काम कर रही है। कैबिनेट सचिव अजित सेठ ने देश का निवेश माहौल सुधारने और कारोबार करना आसान बनाने के उपायों पर आज वरिष्ठ अधिकारियों एवं उद्योगपतियों से चर्चा की। इस बैठक में उद्योग मंडल फिक्की के सदस्यों व निर्यातकों के साथ डी.आई.पी.पी., एम.एस.एम.ई. और वाणिज्य मंत्रालय के विभिन्न विभागों के सचिव मौजूद थे। वाणिज्य मंत्रालय ने बाद में ट्विटर पर संदेश जारी किया कि राजस्व सचिव ने कहा है कि ‘‘ कंपनी मामलों के मंत्रालय द्वारा पंजीकरण जारी करने के तुरंत बाद ऑनलाइन पैन कार्ड जारी करने की दिशा में विभाग बढ़ रहा है।’’ उद्योगपतियों ने कहा कि निवेश का माहौल सुधर रहा है और सरकार देश में कारोबार करना आसान बनाने के लिए कई कदम उठा रही है। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्योग जगत के विचार सुने।

Related Articles

Back to top button