टेक्नोलॉजी

कंपनी मारुती सुजुकी ने वैगनआर के दो CNG वेरिएंट किए लॉन्च

नई दिल्ली : मारुती सुजुकी ने बुधवार को अपनी नई वैगनआर के दो CNG वेरिएंट लॉन्च किए। यह नई वैगनआर
S-CNG 4.84 लाख रुपए और 4.89 लाख रुपए के Lxi और Lxi(O) वेरिएंट में मिलेगी। दोनों में 1 लीटर का इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि कार का सीएनजी वर्जन 33.54 किमी प्रति लीटरका बेस्ट इन क्लास माइलेज देगा। कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स डिपार्टमेंट के सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टरआर एस कलसी ने बताया, “वैगनआर S-CNG के साथ कस्टमर्स पुरानी वैगनआरCNG के मुकाबले 26 फीसदी बेहतर फ्यूल इकोनॉमी का फायदा ले पाएंगे। इसमें बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो कि सुरक्षित है, भरोसेमंद वैगनआर S-CNG है और पर्यावरण के अनुकूलहै।” वैगनआर S-CNG मॉडल CNG इंफ्रास्ट्रक्चर वाले राज्यों में उपलब्ध होगा। इनमें दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, पुणे के साथ आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं। कार की S-CNG तकनीक में डुअल ECU (Electronic Control Unit), इंटेलीजेंस गैस-पोर्ट इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह कार बेहतर परफोर्मेंस देगी। इंटेलीजेंस गैस-पोर्ट इंजेक्शन तकनीक के जरिए इंजन को उतना ही फ्यूल मिलता है जितनी जरूरत होती है। इससे कार फ्यूल एफिशिएंट बनेगी, इसका पिकअप और ड्राइव करने का अनुभव बेहतर होगा। मारुती सुजुकी फिलहाल अपने सात मॉडल्स में CNG ऑप्शन का इस्तेमाल कर रही है। इसमें Alto800, AltoK10, WagonR, Celerio, Eeco, Super Carry और Tour S शामिल हैं। अब तक कंपनी ने 5 लाख फैक्ट्री फिटिड सीएनजी वेहीकल बेचे हैं।

Related Articles

Back to top button