मनोरंजन

कई सितारों ने फिल्मों के लिए बढ़ाया वजन

दक्षिण् की फिल्मों की अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी सहित कई कलाकारों ने फिल्मों के लिए वजन बढ़ाया है। डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी की फिल्म के लिए अनुष्का ने अपना 20 किलो वजन बढ़ाया था। अनुष्का ही नहीं कई सारे ऐसे सेलेब्स हैं।कई सितारों ने फिल्मों के लिए बढ़ाया वजन

अनुष्का ने 2005 में फिल्म ‘सुपर’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘विक्रमार्कुदु’ (2006), ‘अरुन्धती’ (2009), ‘वेदम’ (2010), ‘सिंघम’ (2010), ‘रुद्रमादेवी’ (2015), ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ (2015) सहित अन्य फिल्मों में अभिनय किया है।

विद्या बालन ने फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ ( 2011) के लिए 12 किलो वजन बढ़ाया था। उन्होंने फिल्म ‘परिणीता’ ( (2005) से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (2006), ‘गुरु’ (2007), ‘हे बेबी’ (2007), ‘हल्ला बोल’ (2008), ‘किस्मत कनेक्शन’ (2008), ‘इश्किया’ (2010) सहित कई फिल्मों में काम किया है।

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की आनेवाली फिल्म जो कि संजय दत्त की बायोपिक है, के लिए एक्टर रणबीर कपूर ने अपना 13 किलो वजन बढ़ाया है। प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म एक्टर संजय दत्त की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, उनके साथ इस फिल्म परेश रावल और मनीषा कोइराला लीड रोल में है।

सलमान खान ने फिल्म ‘सुल्तान’ (2016) के लिए 96 किलो वजन बढ़ाया था। सलमान ने 1988 में आई फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ (1989), ‘हम आपको हैं कौन’ (1994), ‘करन अर्जुन’ (1995), ‘हम साथ-साथ हैं’ (1999), ‘दबंग’ (2010), ‘एक था टाइगर’ (2012), ‘बजरंगी भाईजान’ (2015) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।

फिल्म दंगल (2016) के लिए आमिर खान ने 22-25 किलो वजन बढ़ाया था। उन्होंने 1984 में आई फिल्म ‘होली’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वे ‘कयामत से कयामत तक’ (1988), ‘राख’ (1989),’ दिल’ (1990), ‘राजा हिन्दुस्तानी’ (1996), ‘सरफरोश’ (1999), ‘लगान’ (2001), ‘गजनी’ (2008) सहित कई फिल्मों में नजर आए हैं।

दक्षिण के फिल्म सितारे प्रभास ने फिल्म ‘बाहुबली-2’ (2017) के लिए 130 किलो वजन बढ़ाया था। उन्होंने 2002 में फिल्म ‘ईश्वर’ से अपना अभिनय करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘वर्षम’ (2004), ‘छत्रपति’ ( 2005), ‘चक्रम’ (2005), ‘बिल्ला’ (2009), ‘डार्लिंग’ (2010), ‘मिस्टर परफेक्ट’ (2011), ‘मिर्ची’ (2013), ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ (2015) में अभिनय किया है। वे 2014 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘एक्शन जैक्शन’ में आइटम नंबर में भी नजर थे।

Related Articles

Back to top button