व्यापार

कच्चे तेल का भाव और टूटा

98079-crude-oilनयी दिल्ली: एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुझान के बीच कच्चे तेल का वायदा भाव आज 15 रुपए टूटकर 2,493 रुपए प्रति बैरल पर आ गया।

विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक आपूर्ति बढ़ने के बीच एशियाई बाजार में नरमी के बीच कारोबारी रुझान में नरमी आई। मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में अगले साल फरवरी की डिलीवरी के लिए कच्चा तेल 139 लाट के कारोबार में 15 रुपए या 0.60% गिरकर 2,493 रुपए प्रति बैरल पर आ गया।

जनवरी की डिलीवरी के लिए कच्चा तेल 1,196 लाट के कारोबार में 10 रुपए या 0.42% गिरकर 2,392 रुपए प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच फरवरी की डिलीवरी के लिए ब्रेंट क्रूड 33 सेंट गिरकर 35.55 डॉलर बैरल पर आ गया।

 

Related Articles

Back to top button