मनोरंजन

कमजोर आंखों की वजह से सेना में नहीं शामिल हो सका: मोहित रैना

नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर अंतरिक्ष से डेब्यू करने के लगभग 10 साल बाद ऐक्टर मोहित रैना अब बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। वह अपनी फिल्म उड़ी की रिलीज के लिए तैयार हैं। उड़ी: सर्जिकल स्ट्राइक में वह कैप्टन करण कश्यप की भूमिका में दिखाई देंगे। मोहित का बचपन कश्मीर में बीता है और बचपन में वह भी सेना में शामिल होना चाहते थे लेकिन फिर वह ऐक्टर बन गए। रोहित ने बताया कि वह कश्मीर के हैं और उनका बचपन भारतीय सेना के बीच में गुजरा है जो मुश्किल वक्त में उनकी ताकत होती थी। तीन साल की उम्र में मैंने सेना में जाने का फैसला किया था लेकिन मैं ऐक्टर बन गया। मैं सेना में जाने के मौके से चूक गया क्योंकि मेरी आंखें कमजोर थीं। इस फिल्म के साथ यह सपना पूरा हुआ और मैं एक आर्मी अफसर के रोल में घाटी में गया।

मोहित से यह पूछा गया कि क्या कश्मीर से होने के नाते उन्होंने स्क्रिप्ट को अलग तरीके से समझा तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर के आगे सरेंडर कर दिया था। मैंने इसे इस तरह लिया जैसे मुझे सर्जिकल स्ट्राइक की कोई भी डीटेल नहीं पता हो। मैं हर हाल में इस फिल्म का हिस्सा होना चाहता था। सिर्फ कश्मीरी होने के नाते नहीं बल्कि एक भारतीय होने के नाते यह एक इमोशनल सब्जेक्ट है। मोहित रैना टीवी के जानेमाने चेहरे हैं जो कई फेमस सीरियल्स में काम कर चुके हैं। मोहित देवों के देव महादेव, महाभारत, अशोक सम्राट और 21 सरफरोश जैसे शोज में काम कर चुके हैं। टीवी से फिल्मों पर आने के बारे में मोहत कहते हैं कि यह उनके लिए अच्छा मौका है। इससे उन्हें अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिलेगा जबकि टीवी पर उन्हें सालभर एक ही किरदार निभाना पड़ता था।

Related Articles

Back to top button