उत्तर प्रदेश

कमिश्नर व डीआईजी ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

श्रावस्ती : देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव व डीआईजी अनिल कुमार राय ने नगर पालिका भिनगा के अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु कलेक्ट्रेट स्थित मतगणना स्थल का जायजा लिया तथा सभी व्यवस्थाओं को गुरूवार 12 बजे तक चुस्त दुरूस्त करने का निर्देश दिया।आयुक्त ने निर्देश दिया कि मतगणना स्थल के अन्दर केवल आफीसियल वीडियों कैमरा मतगणना की देखरेख में अनुमन्य होगें जो आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हाल में फिक्स किये गये हो।मीडिया एंव पत्रकारों द्वारा कोई स्टेण्डिंग कैमरा मतगणना हाल के अन्दर अनुमन्य नही होगा।आयुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि मतगणना के दौरान मतगणना केन्द्र व स्थलों पर मतगणना एजेन्टों को पान मसाला,बीडी,सिंगरेट, माचिस,लाइटर,लैपटाप,मोबाइल सहित अन्य किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लाना पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा।केवल प्रेस प्रतिनिधियों के लिए ही मीडिया सेन्टर तक मोबाइल लाने की छूट दी गई है।उन्होने बताया कि मतगणना एजेन्टों को सघन तलाशी के उपरान्त ही प्रवेश दिया जाएगा।

मतगणना से जुड़े सभी लोगों को निर्देश दिया है कि मतगणना के दिन मतगणना केन्द्र पर ज्वलनशील एवं इलेक्ट्रानिक उपकरण कतई लेकर न लाएं और मतगणना के दिन मतगणना स्थल में बिना पास के प्रवेश वर्जित रहेगा।मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना के दिन 01 दिसम्बर,2017 को प्रातः 06 बजे कलेक्ट्रेट स्थित मतगणना स्थल पर प्रत्येक दशा में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।देवीपाटन मण्डल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने निर्देश दिया कि मतगणना स्थल के बाहर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए तथा असामाजिक अराजक तत्वों की विशेष रूप से निगरानी रखी जाए ताकि मतगणना प्रक्रिया के दौरान तथा परिणाम घोषणा के बाद किसी प्रकार की समस्या न हो।प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी शिव नारायण ने आयुक्त को बताया कि मतगणना 01 दिसम्बर,2017 को प्रातः 08 बजे से नगर पालिका भिनगा के अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु कलेक्ट्रेट कैम्पस में ही बनाये गए मतगणना केन्द्र पर मतों की गणना शुरू होगी वंही नगर पंचायत इकौना के अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना तहसील इकौना में होगी। उन्होने बताया कि मतगणना के दौरान चक्रवार परिणाम की घोषणा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button