स्वास्थ्य

कम उम्र में आ जाए बुढ़ापा तो करे ये उपाय

23ae8e139ee430933c65d26874376b71_57d2a4f6327dbकम उम्र में बुढ़ापा आपके चेहरे पर दिखने लगे तो रातों की नींदें उड़ जाती है। हर कोई जवां दिखना चाहता है लेकिन कई बार हेल्थ पर चाहकर भी हम ध्यान नहीं दे पाते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें तो खाने में पोषक तत्वों की कमी, तैलीय और मिर्च युक्त खाद्य पदार्थों, ज्यादा चाय-कॉफी, एल्कोहल, धूम्रपान आदि के सेवन से यह समस्या हो सकती है। अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है

ये नुस्खे आपके काम आ सकते है – सेब और दूध का उपाय सेब को कुचल कर उसमें कुछ मात्रा में कच्चा दूध मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। जब सूख जाए तो इसे धो लें। ऐसा सप्ताह में कम से कम चार बार करें, बहुत जल्दी असर दिखाई देने लगेगा।

टमाटर, दही और आटा का मिश्रण दो टमाटर पीस लें। पीसे हुए टमाटर में तीन चम्मच दही और दो चम्मच जौ का आटा मिलाएं। चेहरे पर इस मिश्रण को कम से कम 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। यह त्वचा में कसाव लाता है, जिससे झुर्रियां कम होने लगती हैं। इस उपाय को सप्ताह में दो बार उपयोग करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button