करण सिंह ग्रोवर के साथ लीक हुईं तस्वीरों पर बिपाशा ने तोड़ी चुप्पी !
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: बी-टाउन की हॉरर क्वीन बिपाशा बसु ने हाल ही में अपने और दोस्त करण सिंह के साथ सोशल मीडिया पर लीक हुआ वीडियो और साथ में कुछ तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए।
बिपाशा ने कहा सोशल साइड पर वीडियो शेयर करें पर उस पर गलत बाते ना करे । दरअसल, कुछ दिनों पहले बिपाशा और करण की जिम में वर्कआउट करने की तस्वीरें लीक हुईं थी।
जिसके बाद इन दोनों के रिश्ते को बेहद निजी सबंधों के साथ जोड़ा जाने लगा जिसपर बिपाशा ने हाल ही अपना बयान जारी किया।
हालांकि दोनो ने अभी तक रिलेशनशिप में होने जैसी कोई बात ऐलान नहीं किया है लेकिन दोनों को पहले भी कई बार जिम में और छुट्टियां बिताते साथ देखा गया है। बता दें बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर आज कल अपनी आने वाली फिल्म ‘3 देव’ की शूटिंग गुजरात में कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिगं के दौरान करण जब सेट पर थे तो बिपाशा बासु भी वहीं पहुंच गईं। ‘3 देव’ करण की बॉलीवुड में तीसरी फिल्म है। हाल ही में करण ने ‘हेट स्टोरी 3’ में काम किया है यह फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज होगी।