अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

कराची में बस पर आतंकी हमला, 47 लोगों की मौत

karachi attackकराची: पाकिस्तान के कराची शहर में एक यात्री बस पर हमले में 47 लोग मारे गए हैं। यह हादसा कराची के सफूरा चौक के नजदीक उस समय हुआ जब इस्माइली समुदाय के लोगों को लेकर जा रही एक बस में अज्ञात बदूंकधारियों ने अधांधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस हमले में 47 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मृतकों में 25 पुरूष और 16 महिलाएं शामिल हैं। हमले के समय बस में करीब 50 से 60 लोग सवार थे। हमलावर घटनास्थल से भाग निकलने में कामयाब रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आठ हमलावर चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। उन्होंने बस को रोका और फिर उसमें अदंर घुसकर यात्रियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। वीडियो फुटेज में बस के बाहरी हिस्सें में कहीं भी गोलियों के निशान दिखाई नहीं दे रहे हैं जिससे इस बात की पुष्टि हो रही है कि बस में गोली बाहर से नहीं चलाई गई थी बल्कि हमलावर अंदर घुसे थे। सुरक्षा और बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सुरक्षाबलों ने समूचे इलाके की घेराबंदी कर दी है। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Related Articles

Back to top button