स्पोर्ट्स

कल होने वाले फाइनल के लिए तैयार भारत-न्यूजीलैंड, कैसे देखें LIVE मैच

वेलिंगटन में खेला गया पहली टी-20 न्यूजीलैंड ने जीता तो ऑकलैंड टी-20 की बाजी भारतीय टीम ने मारी। सीरीज में सिर्फ एक ही मैच बाकी है। अगर भारतीय टीम यह फाइनल मुकाबला जीत लेगी तो यह पहला मौका होगा जब न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज के दौरान तिरंगा लहराएगा। दूसरी ओर न्यूजीलैंड भी वन-डे सीरीज में मिली हार का बदला यह टी-20 सीरीज जीत के साथ करना चाहेगा।

कल होने वाले फाइनल के लिए तैयार भारत-न्यूजीलैंड, कैसे देखें LIVE मैचकब खेला जाएगा तीसरा टी-20?

भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज की फाइनल जंग 10 फरवरी (रविवार) को होने जा रही है।

तीसरा टी-20 कहां है?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच हेमिल्टन में खेला जाएगा।

मैच कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा।

किस चैनल पर मैच का प्रसारण होगा?

मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।

दोनों टीम इस प्रकार है

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, शुभमन गिल, क्रुणाल पांड्या और विजय शंकर।

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कगलेन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, मिचेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम।

Related Articles

Back to top button