ज्ञान भंडार

झटका : कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए अनिल शर्मा

हिमाचल प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। चुनाव से ठीक पहले वीरभद्र सिंह सरकार में मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सुखराम के बेटे अनिल शर्मा बीजेपी में शामिल हो गए हैं। शर्मा ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा ‘हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर मैं भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर मोदी के सपने को साकार करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा।’

अनिल शर्मा ने कहा, “अमित शाह और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ हूं। वैसे तो हम पहले भी गठबंधन के दौरान भाजपा के साथ रह चुके हैं। मैंने हमेशा कांग्रेस का समर्थम किया लेकिन कुछ घटनाएं घटीं जिसका मुझे दुख रहा।” अनिल शर्मा के भाजपा में शामिल होने का हिमाचल के बड़े भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने समर्थन किया है। अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, “अनिल शर्मा  का भाजपा में स्वागत, भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने और पीएम के न्यू इंडिया विजन के साथ जुड़ने के लिए शुभकामनाएं।”

Related Articles

Back to top button