उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

कांस्टेबल ने रोकी डीएम की गाड़ी, मिला इनाम

बुलंदशहर : कोरोना लॉकडाउन के तहत ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल ने डीएम की गाड़ी रोकी और लॉकडाउन के नियम बताये और चेतावनी देकर छोड़ दी। हालांकि कांस्टेबल को इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं थी कि उस कार में जिले के डीएम बैठे हुए थे तथा लॉकडाउन के दौरान अचानक निरीक्षण करने निकले थे। डीएम रविन्द्र कुमार ने आखिर तक यह पता नहीं चलने दिया कि वह ही कार में बैठे हुए है। कुछ समय बाद डीएम ने कांस्टेबल अरुण कुमार को लॉकडाउन के दौरान सही रूप से ड्यूटी करने की वजह से एक प्रशंसा पत्र जारी तथा एएसपी ने उन्हें 2000 रुपये का इनाम भी दिया है। इसके बाद ही कांस्टेबल को पता चला कि उस कार में डीएम मौजूद थे। जिले के कई अधिकारी इसी तरह से अचानक निरिक्षण के लिए निकले है तथा लगातार लॉकडाउन के स्थिति का जायजा ले रहे है।

इस घटना पर एएसपी ने बताया कि उन्हें सिकंदराबाद के पास रोक दिया गया था तथा कांस्टेबल ने बिना पास इस तरह से बेवजह घुमने को अपराध बताया था। साथ ही उन्हें लॉकडाउन का नियम भी समझाए गये थे। उन्होंने कहा कि हम यह जानकर खुश है कि कांस्टेबल इतने समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button