उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

काकोरी ट्रेन एक्शन की 96वीं वर्षगांठ के मौके पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री योगी ने अर्पित की पुष्पांजलि

लखनऊ: यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के मौके पर क्रांतिकारियों को पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि आज काकोरी ट्रेन एक्शन की 96वीं वर्षगांठ है। बता दें कि काकोरी ट्रेन एक्शन ने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी थी। पं. रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र नाथ लहरी, चंद्रशेखर आजाद, केशव चक्रवर्ती, मुरारी लाल शर्मा, बनवारी लाल, मनमथ नाथ गुप्ता, सचींद्र नाथ बख्शी और मुकुंदी लाल शामिल थे।

काकोरी ट्रेन एक्शन का मुकदमा काकोरी थाने में आज भी दर्ज है। ट्रेन एक्शन कांड के बाद तत्कालीन स्टेशन मास्टर जोन्स ने 4601 रुपये की एफआईआर दर्ज कराई थी। लूटकांड की सूचना सबसे पहले गार्ड जगन्नाथ प्रसाद ने दी थी। उन्होंने हजरतगंज के कंट्रोलर को सूचना दी, जहां से स्टेशन मास्टर को सूचित किया गया।

Related Articles

Back to top button