फीचर्डराजनीतिराज्य

बिहार चुनाव:हम मैदान में उतरे तो पेट में दर्द होने लगा:ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी

दस्तक टाइम्स/ब्यूरो

पटना। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बिहार पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां कहा कि भाजपा और आरएसएसदुश्मन नंबर वन हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के सीमांचल क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (युनाइटेड) भी जिम्मेवार हैं।उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार न बने। एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने से भाजपा को लाभ मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग इसके लिए सिर्फ उन्हें ही दोषी बता रहे हैं, लेकिन लालू प्रसाद अपने समधी मुलायम सिंह यादव को नहीं रोक सके, वामपंथी भाग गए और एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने से उनके पेट में दर्द होने लगा है। उन्होंने कहा कि यकीनन भाजपा और आरएसएस को रोकना हम सभी की जिम्मेवारी है, मगर सिर्फ एक इंसान को चौधरी बनने से नहीं होगा, बल्कि सभी को एक साथ आना होगा। ओवैसी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि मोदी के साथ मंच पर आने से तो लोग परहेज करते हैं, मगर घर में शादी हो तो मोदी को बुलाते हैं और उनके परिजन मोदी के साथ सेल्फी लेते हैं। ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम को सिर्फ मुस्लिमों की पार्टी कहे जाने पर उन्हें ऐतराज है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य मुस्लिमों और दलितों का विकास करना है।

 

Related Articles

Back to top button