फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

कारगिल के वीरों की याद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजय मशाल को किया प्रज्ज्वलित

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दिल्ली में विजय मशाल को प्रज्जवलित किया। यह मशाल 11 शहरों से होते हुए द्रास तक जाएगी। यह मशाल कारगिल के वीरों की याद में इंडिया गेट के वॉर मेमोरियल से द्रास के कारगिल वॉर मेमोरियल तक जाएगी। जहां पर वीरों की गौरवगाथा लिखी गई है। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कारगिल के उन वीरों को याद किया जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था।

इस दौरान सेना प्रमुख बिपिन रावत भी मौजूद रहे। विजय मशाल में कारगिल युद्ध में भाग ले चुके पूर्व सैनिक और एनसीसी कैडेट्स और छात्र भी शामिल होंगे। कारगिल विजय दिवस उन शहीदों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने पाकिस्तान से लड़ते हुए अपने आप को कुर्बान कर दिया था। 26 जुलाई 2019 को कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे हो रहे हैं। करीब 3 महीने तक चलने वाला कारगिल युद्ध 3 मई 1999 को शुरू हुआ था और इसका अंत 26 जुलाई 1999 को हुआ था। इस युद्ध में भारतीय सेना के कुल 527 सैनिक शहीद हुए थे और 1363 जवान घायल हुए थे। इस युद्ध को हर भारतवासी गर्व के साथ हर साल याद करता है।

Related Articles

Back to top button