राजनीति

काले और गोरे के फेर में उलझते भाजपा नेता

भारत में अफ्रिकी छात्रों पर हमले की खबरों के मद्देनजर भाजपा के पूर्व सांसद तरुण विजय ने ट्विटर पर ऐसी टिप्पणी कर दी जिससे उन्हें बाद में माफी तक मांगना पड़ गई। दरअसल उन्होंने ट्विट करते हुए कहा था कि ‘‘भारतियों को नस्लभेदी कहना गलत होगा। अगर ऐसा होता तो हम दक्षिण भारतीयों के साथ कैसे रह पाते? हमारे चारों ओर काले लोग हैं।’’

इसके बाद तरुण के खिलाफ ट्विटर पर मानों ट्रेंड ही चल गया और अंततŠ उन्हें माफी मांगते हुए कहना पड़ा कि मैंने गलती से भी दक्षिण भारतियों के लिए काले शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। हमारे देश के कई हिस्सों में अलग-अलग रंग के लोग रहते हैं, लेकिन कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। अब बात निकली है तो दूर तलक तो जाएगी ही, अतŠ काले-गोरे के फेर में ये भाजपाई नेता न ही पड़ें तो बेहतर होगा, क्योंकि इसके मायने और भी निकाले जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button