उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड

काशी विश्वनाथ में लगेगा डेढ़ क्विंटल चांदी का गेट

महाशिवरात्रि से पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ दरबार में डेढ़ क्विंटल चांदी का गेट लगेगा। यह भव्य गेट दक्षिण भारत के एक भक्त ने दान किया है। काशी पहुंच चुके गेट को शनिवार यानी आज कमिश्नर की मौजूदगी में विधिवत पूजन कर स्थापित किया जाएगा। चांदी का नक्काशीदार गेट तमिलनाडु के बिजनसमैन एस. सुब्बू सुंदरम ने बनवाया है।यूपी: काशी विश्वनाथ में लगेगा डेढ़ क्विंटल चांदी का गेट

इसे बनाने में करीब 4 महीने का समय लगा है और डेढ़ क्विंटल चांदी का उपयोग किया गया है। आज सुबह गोदौलिया नाटकोट क्षेत्र से रजत मंडित गेट की शोभायात्रा निकलेगी, जो विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। इसमें सुब्बू सुंदरम और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इस गेट को मंदिर के उत्तरी हिस्से में लगाया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button