उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

किसानों की खुशहाली से ही देश की तरक्की सम्भव

कृषिमंत्री ने किसानों को सोलर पम्प के प्रमाणपत्र बांटे
1गोण्डा: प्रदेश सरकार किसानों के चहुंमुखी उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है और किसानों की हर समस्या के प्रति संवेदनशील है। क्योंकि किसान हमारे अन्नदाता हैं। जब देश का किसान खुशहाल और सम्पन्न होगा तभी हमारे देश, प्रदेश व समाज का विकास सम्भव हो सकेगा। यह बातें प्रदेश के कृषिमंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह ने राॅयल पैलेस हाॅल में सोलर फोटोवोल्टाइक इरीगेशन पम्प का प्रमाण-पत्र वितरण एवं जिला स्तरीय किसान गोष्ठी का शुभारम्भ करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कही।  कृषिमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद बाद उन्होने कृषि विभाग, गन्ना विभाग, भूिम संरक्षण विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग, रेशम विभाग एवं पशुपालन विभाग द्वारा लगाई गई ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके उपरान्त उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि मानती है, और किसानों की आय बढ़ाने एवं उनके जीवन स्तर में सुधार लानेे के लिए लगातार तमाम कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के उत्थान हेतु वर्तमान वर्ष को किसान वर्ष के रूप में मना रही है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को भारी अनुदान देकर सोलर पम्प मुहैया कराना इसी दिशा में सबसे बेहतरीन कदम और सरकार की किसानो के प्रति अच्छी सोच का परणिति है। उन्होने कहा कि इससे निश्चित ही प्रदेश के हजारों किसान लाभान्वित होगें और उनकी आय भी बढ़ेगी और उनका जीवन स्तर भी सुधरेगा।

7इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार और कृषिमंत्री के विशेष सहयोग से जनपद में सोलर पम्प के निर्धारित कुल लक्ष्य 288 के सापेक्ष प्राप्त 485 किसानों जिन्होने सरकार द्वारा निर्धारित तेईस हजार पचास रूपए की डीडी कृषि विभाग में जमा कर दी है उन सभी कृषकों को सोलर पम्प दिया जाएगा। इसके अलावा जनपद का लक्ष्य बढ़ाने के लिए उनके द्वारा शासन को पत्र भेज दिया गया है। उन्होने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा किसान पारदर्शी योजना व उन्हें सीधे लाभ देने के लिए डीबीटी स्कीम संचालित की जा रही है जिससे सीधे किसानों के खाते में उन्हें अनुदान राशि सहित अन्य लाभ दिए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि इससे बिचैलियों की भूमिका खत्म हुई है और हमारे किसान भाई सीधे लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश के अपर कृषि निदेशक कृषि रक्षा राजेन्द्रधर द्विवेदी व संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मण्डल ने किसानबन्धुओं को सम्बोधित किया और कृषि से सम्बन्धित तमाम उपयोगी जानकारियां दीं। सम्बोधन के उपरान्त कृषिमंत्री ने टू एचपी सोलर पम्प के 30 किसानों, थ्री एचपी के 9 किसानों तथा टू एचपी एसी के 30 किसानों सहित कुल 60 किसानों को प्रमाणपत्र दिए। उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी ने बताया कि टू एचपी सोलर पम्प के 30 किसानों, थ्री एचपी के 9 किसानों सहित कुल 39 किसानों को सोलर प्राप्त भी हो चुका है। उन्होने बताया कि शीघ्र ही अन्य किसानों को जिन्होने डीडी जमा कर दी है उन्हें भी सोलर पप्प की आपूर्ति कर दी जाएगी। उन्होने यह भी बताया कि टू एचपी सोलर पम्प के 30 किसानों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पांच करोड़ सत्ताइस लाख आठ हजार पांच सौ रूपए तथा , थ्री एचपी के 9 किसानों के लिए दो करोड़ तेरह लाख दो हजार तीन सौ पच्चीस रूपए की अनुदान राशि सहित कुल सात करोड़ इकतालीस लाख आठ सौ पच्चीस रूपए का अनुदान प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया है।
    कृषि गोष्ठी एवं सोलर पम्प प्रमाणपत्र वितरण के अवसर पर एसपी सुधीर कुमार सिंह, सीडीओ जयन्त कुमार दीक्षित, अपर निदेशक कृषिरक्षा उत्तर प्रदेश राजेन्द्रधर द्विवेदी, खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सलाहकार कमरूद्दीन, यूपी एग्रो के डाइरेक्टर साबिर अली, युवा सपा नेता सूरज सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मण्डल, उपनिदेशक कृषि गोझउा मुकुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी धनन्जय सिंह, जिला गन्ना अधिकारी पी0एन0 सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी गणमान्य नागरिक व कृषकबन्धु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button