उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

किसान की मौत पर प्रियंका का हमला, कहा- परिवार को मिले मुआवजा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। इस बार प्रियंका गांधी ने बदायूं में किसान की मौत को लेकर निशाने पर लिया ह। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाए और बिजली बिल वसूली के नाम पर किसानों को जेल में डाल कर प्रताड़ित किया जा रहा है।

बदायूं के किसान बृजलाल के साथ घटी घटना निंदनीय है। उनके परिवार को मुआवजा मिले और किसी भी किसान को प्रताड़ित नहीं किया जाए।

क्या है मामला?
बदायूं पावर कॉर्पोरेशन की टीम की शिकायत पर पकड़े गए एक व्यक्ति की गुरुवार को हिरासत में ही हालत बिगड़ जाने के कारण मौत हो गई। जरीफनगर निवासी बृजपाल को कुछ दिनों पहले बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया था। चोरी के मामले में बिजली विभाग ने बृजपाल पर बिजली विभाग ने 81,943 रुपये का जुर्माना लगाया था।

समय से पैसा जमा नहीं करने पर राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए बकाए पैसे वसूलने के आदेश दिए। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने घर से बृजपाल को पकड़ लिया था।

वह पिछले 11 दिनों से हवालात में था। गुरुवार को अचानक तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत ज्यादा खराब होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल जाते वक्त रात्से में ही बृजपाल की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button