स्पोर्ट्स

कुंबले की सलाह पर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ती हैं मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता

images (7)दस्तक टाइम्स एजेन्सी/IPL टीम मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी का कहना है कि अनिल कुंबले भले ही अब उनकी इस टीम का हिस्सा नहीं हों, लेकिन आईपीएल 2016 नीलामी की पूर्व संध्या पर वह सलाह लेने के लिए इस पूर्व भारतीय लेग स्पिनर से मिली थी
नीता ने आईपीएल नीलामी के बाद एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे लगता है कि अनिल भाई ने काफी अहम भूमिका निभाई और मेरे लिए वह अब भी सलाहकार हैं. मैंने कल रात उनसे मुलाकात की (सलाह लेने के लिए) वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे.’ गौरतलब है कि 2013 में कुंबले की मेंटरशिप के पहले साल में ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल और चैम्पियन्स लीग जीती थी. इसके अलावा साल 2015 में भी टीम चैम्पियन बनी थी.
नीता अंबानी ने कहा कि वे आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में नेक इरादे से उतरे थे और फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों को खरीदना चाहती थी जिन्होंने पिछले साल नतीजे दिए थे. नीता ने कहा, ‘टीम बोली में खिलाड़ियों को खरीदने के नेक इरादे से उतरी थी, किसी और कारण से नहीं. हमारा इरादा हमेशा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाना था लेकिन हमारा दुर्भाग्य रहा कि पिछले सात महीने में उनके बारे में काफी जानकारी जुटाने के बावजूद हम उनमें से कुछ को टीम के साथ नहीं जोड़ पाए.’माइक हसी और तिलकरत्ने दिलशान जैसे खिलाड़ियों पर बिग बैश में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बोली नहीं लगी और नीता ने इससे जुड़े सवाल पर कहा कि सत्र के लिए अहम खिलाड़ियों को बरकरार रखने के बाद वे खाली स्थान भरने की कोशिश कर रहे थे

 
आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यह बहुत बड़ी नीलामी नहीं थी और फ्रेंचाइजी मालिकों ने खाली स्थानों को भरा है. शुक्ला ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी नीलामी नहीं थी. वे खाली स्थानों को भर रहे थे. अपनी योजना के अनुसार प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को चुना.’ ड्वेन स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल सहित अन्य खिलाड़ियों को गंवाने पर नीता ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को साथ जोड़ना सीख लिया है और उन्हें हार्दिक पटेल और जसप्रीत बुमराह के टीम में होने की खुशी है जो भारतीय टीम में भी जगह बना चुके हैं.

Related Articles

Back to top button