टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

कुछ नहीं मिलेगा फ्री, सब की चीजों पर भी लगेगा GST

AG-gstनई दिल्ली। मोदी सरकार जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स बिल पास करने की पूरजोर कोशिश में लगी है। उम्मीद है कि संसद के आगामी मानसून सत्र में ऐसा हो भी जाए। बहरहाल, इस बिल से कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी गिनाए जा रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीएसटी बिल लागू होने का सबसे ज्यादा असर ‘एक खरीदो, दूसरा मुफ्त पाओ’ जैसे ऑफर पर पड़ेगा। इसके प्रावधान लागू हुए तो मुफ्त में कुछ नहीं मिलेगा। यदि कंपनी कोई चीज मुफ्त या ऑफर के तहत दे रही तो भी उस पर जीएसटी लगेगा।

जीएसटी बिल के मसौदे के सेक्शन 3 में यह प्रस्ताव है। मसौदा ऑनलाइन कर सरकार ने विशेषज्ञों की राय मांगी है।

मुफ्त में मिलने वाली चीजों पर यह टैक्स ग्राहक को ही देना होगा। वर्तमान में ऐसे उत्पादों पर सिर्फ एक्साइज ड्यूटी लगती है। वैट की छूट है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस मसले पर अभी सरकार को बहुत कुछ स्पष्ट करना होगा। सवाल यह भी है कि क्या प्रमोशन के लिए मुफ्त बांटे जाने वाले प्रॉडक्ट पर भी यह टैक्ट देय होगा?

यदि ऐसा होता है तो इसका कंपनियों की सेल्स और मार्कटिंग पॉलिसी पर बहुत ज्यादा असर होगा। खासतौर पर उन कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी होगी, जो कंज्युमर प्रॉडक्ट में डील करती हैं।

 

Related Articles

Back to top button