उत्तर प्रदेशदिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

केंद्र सरकार को मंहगी पड़ेगी मेरे खिलाफ साजिश: मायावती

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
109f3da6e58a703e7857af8311a4757a_lsनई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज एनआरएचएम घोटाले में पूछताछ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से आरक्षण नीति पर पुर्नविचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि बीजेपी आरएसएस के इशारे पर काम करती है। मायावती ने कहा कि आरक्षण संवैधानिक व्यवस्था है। भागवत के बयान से दलितों में नाराजग़ी है। मोदी सरकार ने भी अभी तक भागवत के बयान को खारिज नहीं किया है। हम इस पर सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर ऐसा हुआ तो हम पूरे देश में इसके खिलाफ आवाज़ उठाएंगे। कांग्रेस-भाजपा दोनों की मानसिकता दलित विरोधी है। इतना ही उन्होंने आरएसएस की मानसिकता को शुरू से ही दलित विरोधी बताया। मायावती ने कहा कि अफसरों का डिमोशन जातिवादी राजनीति की वजह से हो रहा है। इस पर कांग्रेस सरकार ने सही ढंग से कानूनी पैरवी भी नहीं की। दलितों के अपमान में यूपी सरकार सबसे आगे है। बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि घर वापसी और लव जेहाद इनके मुख्य मुद्दे लेकिन दलितों के अत्याचार पर कभी कुछ नहीं बोलते। केंद्र की कमान संघ के हाथों में हैNRHM घोटाले में पूछताछ पर लगाया साजिश का आरोप-मायावती ने कहा कि कल शाम सीबीआई के एक अधिकारी ने उनसे फोन करके बताया कि वह एनआरएचएम घोटाले के बारे में मुझसे पूछताछ करना चाहते हैं। मैंने उनसे कहा कि इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। तो उन्होंने कहा कि वह सरकार के कुछ फैसलों के बारे में पूछना चाहते हैं। मैंने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री कोई फैसला नहीं लेता है, फैसला पूरी कैबिनेट का होता है। इसके बावजूद मैंने उन्हें मिलने की इजाजत दे दी थी। इसके बाद सीबीआई ने मीडिय़ा को यह खबर दे दी कि वह मेरे से पूछताछ करने वाली है।’

Related Articles

Back to top button