ज्ञान भंडार
कैबिनेट बैठक: गीता फोगाट को मिला हरियाणा पुलिस में DSP का पद
हरियाणा सरकार महिला पहलवान गीता फोगाट की हरियाणा पुलिस विभाग में पुलिस उप-अधीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट देने को तैयार है। कैबिनेट में गृह विभाग के प्रस्ताव को यह स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने डीएसपी के एक्सकाडर पद को हरियाणा लोक सेवा आयोग के अधिकार क्षेत्र से बाहर करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की।
गीता फोगाट स्नातक योग्यताधारी और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। उन्होंने दिल्ली में आयोजित 19वें राष्ट्रमंडल खेल- 2010 की कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया था। मंत्रिमंडल ने पर्वतारोही रामलाल को खेल कोटे के तहत हरियाणा पुलिस विभाग में उप-निरीक्षक के पद पर नियुक्त करने के गृह विभाग के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की है।
मंत्रिमंडल ने खेल कोटे के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों नौकरी प्रदान करने के सभी मामलों को देखने के लिए एक उप-समिति का गठन करने का भी निर्णय लिया गया है, जिससे खिलाड़ियों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव न हो और ऐसे मामले लंबित न रहें। खेल मंत्री उप-समिति के अध्यक्ष होंगे। जबकि कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. केके खंडेलवाल तथा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास इसके अन्य सदस्य होंगे।