स्वास्थ्य

कैल्शियम सप्लीमेंट लेते हैं तो हो जाइये चौकन्ने

कैल्शियम हमारी हड्डियों के लिए काफी जरूरी होता है। महिलाएं दवा के रूप में इसका काफी प्रयोग करती है। हाल ही में किये गए एक शोध में सामने आया है कि कैल्शियम से भरपूर भोजन करना तो सुरक्षित प्रतीत होता है लेकिन यदि कैल्शियम को सप्लीमेंट के रूप में लिया जाए तो धमनियों में परत जमने का और हृदय को नुकसान पहुंचाने का खतरा बढ़ जाता है।कैल्शियम सप्लीमेंट लेते हैं तो हो जाइये चौकन्नेकैल्शियम सप्लीमेंट लेते हैं तो हो जाइये चौकन्ने

शोधकर्ताओं ने 2700 से ज्यादा लोगों पर 10 साल तक किए गए चिकित्सीय परीक्षणों का विश्लेषण किया और कहा कि इसके नतीजे सप्लीमेंट से जुड़े खतरों को लेकर चिंता भी जताई गयी है। यह अध्ययन इस बात के सबूतों की संख्या में वृद्धि करता है कि सप्लीमेंट के रूप में कैल्शियम की अधिक मात्रा लिए जाने से दिल और नाड़ी तंत्र को नुकसान पहुंच सकता है।

पुराने अध्ययन दिखाते हैं कि कैल्शियम के सप्लीमेंट- खासतौर से बड़ी उम्र के लोगों में- हड्डियों के ढांचे तक नहीं पहुंच पाते या पेशाब में नहीं निकल पाते। इस कारण ये शरीर के नरम उतकों में जमा हो जाते हैं। व्यक्ति की उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे शरीर के मुख्य रक्त वाहक और अन्य धमनियों में कैल्शियम आधारित परत जमने लगती है। इससे रक्त के प्रवाह में बाधा आती है और दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है।

Related Articles

Back to top button