राज्य

कैश वैन से 43 लाख चुराने वाले शिर्डी पुलिस के हत्थे चढ़े

भोपाल: दिनदहाड़े एमपी नगर जोन-2 से कैश वैन से 43 लाख चोरी करने वाले संदिग्धों को शिर्डी पुलिस ने धरदबोचा। हालांकि, भोपाल पुलिस ने ऐसे किसी भी गिरोह के कहीं पकड़े जाने की सूचना होने से इंकार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के सामने से 7 दिन पहले चार संदिग्ध लोग वैन से नोटों से भरा ट्रंक लेकर भाग गए थे।कैश वैन से 43 लाख चुराने वाले शिर्डी पुलिस के हत्थे चढ़ेइसमें 43 लाख रुपए नकद रखे हुए थे। आरोपी अंतिम बार भोपाल स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। वह वहां वारदात के बाद करीब आधे घंटे में पहुंच गए थे। घटना के बाद डीआईजी के आदेश पर एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। आरोपियों का पता लगाने के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया था, लेकिन पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई।

इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छह विशेष टीमें गठित की गई थीं, जिनकी कमान स्वयं आला अफसरों ने संभाल रखी थी। दिन-रात एक करने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। लगातार नाकाबंदी के बीच यह जानकारी भी पुलिस को लगी थी कि आरोपी भोपाल में ही हैं, लिहाजा कुछ खास इलाकों पर विशेष निगाह रखी गई थी।

इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को शिर्डी पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया था। पूछताछ में आरोपियों ने भोपाल में 43 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया, हालांकि इस संबंध में भोपाल पुलिस ने कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button