उत्तर प्रदेशराज्य

कोहरे और गलन से बढ़ीं मुसीबतें

पहाड़ी इलाकों और दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश का असर जनपद में भी देखने को मिल रहा है। कोहरे के साथ बढ़ी गलन ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को अधिक ठंड महसूस होने से लोग परेशान रहे। दोपहर तक घना कोहरा छाया रहा। दोपहर बाद हल्की धूप निकली लेकिन सर्द हवाओं के साथ गलन अधिक होने के कारण लोगों को कोई खास राहत नहीं मिली। शनिवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा।विगत कई दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और दिल्ली में हुई बारिश असर जनपद में भी हुआ है। कोहरे और सर्द हवाओं के कारण गलन काफी बढ़ गई है। जिसके कारण सुबह के समय लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया। छुट्टी के कारण स्कूली बच्चों को राहत तो मिली है लेकिन घरों में कैद होने से उनकी धमाचौकड़ी कम हुई है। बच्चे घरों में बोर हो रहे हैं। कोहरे का आलम यह है कि सुबह घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button