स्वास्थ्य

क्या हर रात आपके बिस्तर पर भी कोई रेंगता है…?

bed_bugs_s_650_060216012644दिनभर की थकान के बाद जब आप घर लौटते होंगे तो बिस्तर के अलावा आपको कुछ भी अच्छा नहीं लगता होगा. चैन की नींद लेने के बारे में सोचकर जैसे ही आप बिस्तर पर जाते होंगे कुछ देर बाद ही आपके शरीर में खुजली शुरू हो जाती होगी.

कई बार ऐसा भी होता होगा कि जब आप सुबह सोकर उठते होंगे तो आपके पूरे शरीर पर लाल दाने या चकत्ते नजर आते होंगे. अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आपको समझ आ जाएगा कि ये लाल दाने एक पैटर्न में हैं. दरअसल ये कुछ और नहीं बल्क‍ि आपके बिस्तर में छिपे खटमल हैं.

खटमल है क्या?
खटमल छोटे परजीवी होते हैं जो बिस्तर और गद्दों में पनप जाते हैं. ये लाल-भूरे रंग के और चपटे होते हैं. ये परजीवी इंसानों का खून पीकर जिंदा रहते हैं. एक मादा खटमल अपने पूरे जीवनकाल में दो सौ से चार सौ अंडे देती है.

कैसे पनपते हैं खटमल?
खटमल गंदगी में पनपने वाला कीट है. बहुत दिनों तक बिस्तर को धूप नहीं दिखाने, सीलन और गंदगी के चलते ये पनप जाते हैं. इसके लिए जरूरी है कि बिस्तर को समय-समय पर धूप दिखाते रहें.

कैसे जानें कि आपके बिस्तर में खटमल हैं?
– अगर सुबह सोकर उठने के बाद आपको खुजली होती है और रैशेज नजर आते हैं तो हो सकता है कि आपके बिस्तर में खटमल हों.

– किसी कीट के काटे के निशान आपको साफ नजर आएंगे और ये संख्या में बहुत अधि‍क होंगे.

– हो सकता है आपके कपड़ों पर रस्टी निशान नजर आए.

– अगर इंफेक्शन बहुत अधिक है तो सकता है कि आपके शरीर से बदबू भी आए.

इन घरेलू उपायों से दूर भगाइए खटमल:
– गद्दों और चादरों को समय-समय पर साफ करते रहें और उन्हें धूप भी दिखाते रहें.

– वैक्यूम क्लीनर से गद्दों की सफाई करना भी असरदार रहेगा.

– अगर आपको संदेह है कि आपके बिस्तर में खटमल हैं तो एक कॉटन के टुकड़े को एल्कोहल में डुबोकर गद्दों पर रगड़े.

– अगर फर्नीचर में कहीं दरार है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें.

– नीम की पत्‍त‍ियों को गद्दे पर बिछाएं.

Related Articles

Back to top button