जीवनशैली
क्रश को सामने देखकर हर लड़की कर देती हैं ये 6 गलतियां, पक्का आपने भी की होंगी

क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि जब कभी आप अपने क्रश के आस-पास होती हैं तो आप किस तरह रिएक्ट करती हैं। उसके आस-पास आते ही आपके दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं। आप अजीब तरीके से बर्ताव करने लगती हैं। अपने क्रश को सामने देखकर न चाहते हुए भी हर लड़की कुछ गलतियां कर ही बैठती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बाते बताने वाले हैं, जो अक्सर लड़किया अपने क्रश को देखने पर करती हैं।

क्रश सामने दिखा नहीं कि बस लगातार उन्हें देखती रहती है और फिर जैसे ही वो आपकी तरफ देखता तो मुंह घूमा लेती हैं। उसके आस-पास आते ही खुद से मुस्कराने लगती हैं।
ओवर-एक्साइटेड हो जाती हैं
दफ्तर में क्रश दिखा नहीं कि अजीब-गरीब हरकत करने लगती हैं और अगर एक बार उन्होंने स्माइल पास कर दी तो इतनी एक्साइटेड हो जाती है कि उसके सामने कुछ न कुछ बेवकूफी भरी हरकत कर देती हैं और अपना इंप्रेशन भी खराब कर बैठती हैं।
सोशल मीडिया पर जासूस बन जाती हैं
आप रियल लाइफ में जासूस नहीं है, लेकिन आपका क्रश आपको मजबूरन ऐसा बनने को मजबूर कर देता है। उसके हर अपडेट जानने के लिए आप फेसबुक, इंस्टा, स्नैपचैट आदि हर जगह उसको स्टॉक करने लगती हैं।
आप रियल लाइफ में जासूस नहीं है, लेकिन आपका क्रश आपको मजबूरन ऐसा बनने को मजबूर कर देता है। उसके हर अपडेट जानने के लिए आप फेसबुक, इंस्टा, स्नैपचैट आदि हर जगह उसको स्टॉक करने लगती हैं।
देखते ही सब भूल जाना
अचानक क्रश सामने दिखा नहीं कि आप नर्वस हो जाते हैं। वो कुछ पूछ भी रहा है तो आप उननके सवाल का जवाब तक नहीं दे पाती हैं। इतना ही नहीं उसको सामने देखते ही वह पहले हो रही बातों को भी भूल जाती हैं।
अचानक क्रश सामने दिखा नहीं कि आप नर्वस हो जाते हैं। वो कुछ पूछ भी रहा है तो आप उननके सवाल का जवाब तक नहीं दे पाती हैं। इतना ही नहीं उसको सामने देखते ही वह पहले हो रही बातों को भी भूल जाती हैं।
आई कॉन्टेक्ट करने से कतराना
कभी न कभी आपके साथ ऐसा भी हुआ होगा कि क्रश के सामने आते ही आपकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई हो। आप उनसे आई कॉन्टेक्ट करने से कतराते हैं। जबकि आपको घबराने की बजाए कॉन्फिडैंट रहना चाहिए। इससे सामने वाला आपसे इम्प्रेस होता है।
कभी न कभी आपके साथ ऐसा भी हुआ होगा कि क्रश के सामने आते ही आपकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई हो। आप उनसे आई कॉन्टेक्ट करने से कतराते हैं। जबकि आपको घबराने की बजाए कॉन्फिडैंट रहना चाहिए। इससे सामने वाला आपसे इम्प्रेस होता है।
सपने देखना
कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं, जो अपने क्रश को सामने देखकर अपने ख्यालों में खो जाती हैं। वो जहां मौजूद है उसे अलग ही दुनिया में खो जाती हैं।
कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं, जो अपने क्रश को सामने देखकर अपने ख्यालों में खो जाती हैं। वो जहां मौजूद है उसे अलग ही दुनिया में खो जाती हैं।