स्पोर्ट्स

क्रिकेट विश्व कप में तीसरी सर्वाधिक मैच जीतने वाली टीम है भारत…

क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे अधिक 62 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ही आज तक हुए कुल 11 क्रिकेट विश्व कप में सबसे अधिक 5 बार खिताब भी अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में पहली बार विश्व कप अपने नाम किया था। इसके बाद 1999, 2003, 2007 और 2011 में कंगारू टीम विश्व चैंपियन बनी। भारत ने विश्व कप में कुल 46 मैच जीते हैं और वह दो बार, 1983 तथा 2011 में चैंपियन बना है।

वेस्ट इंडीज की टीम ने विश्व कप में आज तक कुल 41 मैच जीते हैं और उसने भी दो बार, 1975 और 1979 में विश्व कप खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। टीम इंडिया विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उसने अब तक 79 विश्व कप मैचों में से 48 में जीत दर्ज की है। फिर भी कीवी टीम आज तक विश्व कप का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। वह 6 बार सेमीफाइनल और 1 बार फाइनल में पहुंची है। साल 2015 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हरा दिया था।

वैसे तो दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद विश्व कप की सबसे सफल टीम है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 1992 से ही विश्व कप में खेलना शुरू किया था। इससे पहले आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका पर प्रतिबंध लगा रखा था। इस लिहाज से दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2007, 2011, 2015 और अब 2019 के विश्व कप में ही हिस्सा लिया है। विश्व कप के शुरूआती 4 संस्करणों में दक्षिण अफ्रीका की टीम नहीं खेली है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में अपने 75% मैच जीते हैं। दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में अपने 65% मैच जीते हैं। भारतीय टीम (62.83%), तीसरे नंबर पर है। लेकिन जब विश्व कप के सभी संस्करणों को आधार बनाकर आंकड़े निकाले जाएंगे तो न्यूजीलैंड की टीम इस मामले में दूसरे स्थान पर आती है।

Related Articles

Back to top button