फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

खराब परफॉर्मेंस वाले रेलवे कर्मी हटाये जाएंगे

नई दिल्ली : अक्षम कर्मचारियों की छंटनी के लिए रेलवे के मंडल कार्यालयों को उन कर्मचारियों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है जो 2020 की पहली तिमाही में 55 साल के हो जाएंगे या जिनकी सेवा 30 साल पूरी हो जाएगी। इस श्रेणी में जो लोग सेवा में बने रहने के लायक नहीं हैं, उन्हें वक्त से पहले रिटायरमेंट की पेशकश की जाएगी। फिलहाल रेलवे में 13 लाख कर्मचारी हैं और मंत्रालय उसे 2020 तक घटाकर 10 करना चाहता है।

रेलवे बोर्ड द्वारा मंडल कार्यालयों को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि मंडलीय रेलवे से उन कर्मचारियों का सेवा रिकार्ड पेश करने कहा गया है, जो 2020 की पहली तिमाही यानी 2020 में जनवरी-मार्च के दौरान 55 साल के हो जाएंगे या 30 साल की सेवा पूरा कर लेंगे और पेंशन के पात्र हो जाएंगे।  27 जुलाई को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि बोर्ड ने ब्योरा जमा करने की अंतिम तारीख 9अगस्त तय की है। सूत्र ने कहा, ‘यह समय-समय पर की जाने वाली समीक्षा का हिस्सा है । इसके तहत जिन कर्मचारियों का काम ठीक नहीं है या जिनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक मुद्दा है, उन्हें समयपूर्व सेवानिवृत्ति की पेशकश की जाएगी। यह सरकार इस संबंध में बहुत गंभीर है।’

Related Articles

Back to top button