व्यापार

खुदरा महंगाई दर जनवरी में 16 माह के उच्च स्तर 5.69% पर

103233-retail-inflation (1)दस्तक टाइम्स एजेंसी/ नयी दिल्ली : खाद्य उत्पादों के महंगा होने के कारण खुदरा मुद्रास्फीति (महंगाई दर) जनवरी में 16 महीने के उच्च स्तर 5.69% पर पहुंच गई। मुद्रास्फीति में लगातार छठे महीने तेजी आई।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2015 में 5.61% और जनवरी 2015 में 5.19% थी। जनवरी 2016 में खुदरा कीमतों में बढोतरी की दर सितंबर 2014 (6.46%) की तुलना में सबसे अधिक रही।

शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) आधारित खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर जनवरी 2016 में 6.85% रही। मोटे अनाज व उत्पादों का खुदरा मूल्य जनवरी में औसतन 2.19% उंचा रहा। मांस और मछली वर्ग में मूल्य वृद्धि 8.23% और अंडों की मूल्य वृद्धि दर 3.96% रही।

उक्त उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण यह भी माना जाता है कि सर्दी के दौरान इनकी खपत अधिक रहती है। आलोच्य महीने में हालांकि मौसमी फलों की दरों में 0.24% की कमी रही।

Related Articles

Back to top button