अन्तर्राष्ट्रीय

गाजा पर इजरायली हमले जारी, मृतकों की संख्या 54० हुई

gaza voilance_1गाजा/जेरुसलम । गाजा पप्ती पर सोमवार को भी इजारयल का हमला जारी रहा और एक अस्पताल पर गोलाबारी के अलावा इजरायल में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 1० आतंकियों को मार दिया गया। इसके साथ ही गाजा पर इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या सोमवार को 54० हो गई। इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जहां सभी पक्षों से गाजा पप्ती में तत्काल संघर्ष विराम की अपील की  वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम समझौता कराने के प्रयास के तहत सोमवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चिकित्सकों एवं प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि सोमवार को गाजा के मध्य इलाके में किए गए इजरायली हमले में 11 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई  जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ-अल-केद्रा ने पत्रकारों को बताया कि इजरायली लड़ाकू विमान गाजा सिटी के पड़ोसी शहर रेमल में एक इमारत से टकरा गया  जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय के अनुसार  आठ जुलाई से गाजा में चल रहे इजरायली हमले में अब तक 54० नागरिकों की मौत हो चुकी है  तथा 3 2०० से अधिक नागरिक घायल हुए हैं। गाजा के गृह मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान इजरायली हमले में तटीय इलाकों में 5०० से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Related Articles

Back to top button