उत्तर प्रदेश

गायत्री प्रजापति पर एक और गंभीर आरोप

लखनऊ: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर एक और गंभीर आरोप सामने आया हैण् राजापुरए थाना विंध्यांचलए मिर्जापुर निवासी शिव राम पाल के अनुसार उन्होंने सोनभद्र के पूर्व खनन अधिकारी जे पी द्विवेदी के कहने पर कई मजदूरों के साथ श्री प्रजापति के आवास विकास कॉलोनीए अमेठी स्थित निवास के तालाब के सौन्दर्यीकरण में पत्थर घिसाई का काम किया. श्री पाल ने 01 जून से 10 अक्टूबर 2016 में 04 माह 10 दिन कई मजदूरों के साथ काम किया जिसकी मजूदरी 50 लाख रुपये आई. जब श्री पाल ने अपना पैसा माँगा तो श्री प्रजापति ने चुनाव का बहाना बनाया और इसी तरह खनन अधिकारी ने भी पैसे नहीं दिएण् श्री पाल के अनुसार उनके मजदूरी मांगने पर श्री द्विवेदी तथा श्री प्रजापति के लोगों ने उन लोगों की लात.घूंसों और डंडों से पिटाई की और गाली.गलौज कियाण् साथ ही श्री प्रजापति के लड़के अनिल प्रजापति ने उसे जान से मारने की धमकी दी. श्री पाल ने इसकी शिकायत कोतवाली अमेठी के साथ.साथ डीएम और एसपी अमेठी से की लेकिन किसी स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हुईण् आज उन्होंने लखनऊ आ कर एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर से मुलाकात की जो उन्हें आईजी लोक शिकायत विजय सिंह मीणा के पास ले गयीण् श्री मीणा ने नूतन को कार्यवाही का पूरा आश्वासन देते हुए मामले की जाँच एएसपी अमेठी को सौंपी है और 15 दिन में की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में रिपोर्ट मांगी है.

Related Articles

Back to top button